Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMassive Traffic Jam at Chaubaran Due to Pilgrims for Mahakumbh

चौपारण में रविवार को 20 किमी लंबा जाम, परेशान रहे राहगीर

चौपारण में महाकुंभ के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रविवार को दिनभर सड़क जाम लगा रहा। बंगाल और ओडिशा से आए श्रद्धालु कई घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे उन्हें खाने-पानी के लिए भी परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
चौपारण में रविवार को 20 किमी लंबा जाम, परेशान रहे राहगीर

चौपारण प्रतिनिधि महाकुंभ में आने - जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण चौपारण में रविवार को दिनभर सड़क जाम लगा रहा। बंगाल, ओडिशा से आने वाले श्रद्धालु कई घंटों तक जाम में फंसे रहे । इससे वह खाना-पानी के लिए भी परेशान रहे। रविवार सुबह से लेकर देर रात तक यह स्थिति बनी रही। पुलिस-प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के प्रयास में जुटे रहे। आगामी 26 फरवरी को संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी जिस कारण जाम की स्थिति उतपन्न हुई। दिनभर एनएच दो पर वाहन लगातार रेंगते रहा। सड़क जाम के कारण यातायात व्यावस्था पूरी तरह से चरमरा गई। चोरदाहा से पाण्डेयबारा करीब 20 किमी तक सड़क जाम रहा। जाम के कारण मिनटों का सफर तय करने में घंटो लग गए। हालांकि पुलिस प्रसाशन व स्थानीय युवकों की मुस्तैदी के कारण जाम से थोड़ी बहुत राहत मिलती रही। दनुआ जंगल मे फसे श्रद्धालुओ को खाने पीने के लिए तरसना पड़ा।

जाम के बावजूद श्रद्धालुओ में खुशी

सड़क जाम में फंसे श्रद्धालु भले ही परेशान दिखे, घटों वाहन में बैठकर समय बीताना पड़ा बावजूद श्रद्धालुओ के चेहरे पर खुशी की झलक थी। श्रद्धालुओ में कहा कि संगम तक पहुंचने में लाख परेशानी आएंगी लेकिन जाएंगे जरूर। वही कुम्भ में डुबकी लगाकर लौट रहे श्रद्धालुओ ने भी खुशी का इजहार किया।

वाहनो का एकाएक परिचालन बढ़ा : डीएसपी

इस संदर्भ में डीएसपी अजित कुमार विमल ने कहा कि रविवार को एकाएक वाहनो का परिचालन बढ़ गया जिस कारण जाम की स्थिति उतपन्न हुई। हालांकि पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण जाम को हटाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें