हजारीबाग में निकला रामभक्तों का रेला, 120 से अधिक झांकियों ने खूब मन मोहा
हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों का विशाल जुलूस निकला। जुलूस में युवाओं की टोली, झांकियाँ और बुजुर्गों का प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस ने पूरे शहर को 22 जोन में बांटा है और सुरक्षा के लिए...

हजारीबाग वरीय संवाददाता हजारीबाग में सोमवार को रामभक्तों का रेला चल पड़ा। देर शाम शुरू हुए इस रामभक्तों के काफिले का जोश और जुनून देखते ही बन रहा था। मेन रोड की सड़कों पर झांकियों का काफिला था। साथ में युवाओं की टोली। हर साल की तरह लोगों का उल्लास सिर चढ़कर बोल रहा था। कोई मुदगल धुनकर अपनी कौशलता का प्रदर्शन कर रहा था तो कोई तलवार भांज कर। लाठी भांजने वाले बुजुर्ग भी देखे गए। इस बीच झंडा चौक के पास मंच पर डीसी एसपी समेत वरीय अधिकारी जुटे रहे। हर किसी की गतिविधि पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। एक से बढ़कर एक झांकियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। सुबह पांच बजे के बाद से जामा मसजिद मार्ग से झांकियों का निकलना शुरू हुआ। यह सिलसिला मंगवार की देर शाम तक जारी रहने वाला है।
शहर को 22 जोन में बांटा गया शहर को
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पूरे शहर में 22 जोन बनाए गए हैं। सभी जोन में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की कोई इशू हो तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करेंगे। रामनवमी जुलूस को निरंतर गतिशील रखेंगे। उन्होंने कहा कि बंशीलाल चौक, झंडा चौक, ग्वालटोली चौक और इंद्रपुरी चौक में चारों ओर से जुलूस का आगमन होता है। चौराहों पर आने वाले जुलूसों को एक-एक करके बढ़ाने का काम करेंगे। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे।
रामनवमी जुलूस को लेकर रहें अलर्ट्र, लापरवाही नहीं चाहिए: डीआइजी
रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस लाइन में डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की। डीआईजी संजीव कुमार ने सभी अपने सीनियर के संपर्क में रहेंगे और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
36 घंटे हर किसी के लिए महत्वपूर्ण
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि आप सभी के लिए अगले 36 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है। जुलूस के दौरान घटित होने वाले हर छोटी से छोटी घटना को कंट्रोल रूम को सूचित जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान भीड़ से शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल करनी है। अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जाने वाले पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में शांति एवं संयम से धैर्य के साथ काम करनी है। आपके खाने पीने के सारी व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।