Mass Lok Adalat in Hazaribagh Resolves 85 Cases Total Settlement of 40 65 Lakhs मॉर्निंग कोर्ट बहाली की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMass Lok Adalat in Hazaribagh Resolves 85 Cases Total Settlement of 40 65 Lakhs

मॉर्निंग कोर्ट बहाली की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन

झारखंड राज्य में सिविल कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट की परंपरा को पुनः लागू करने की मांग को लेकर हजारीबाग बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर अपनी आव

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 30 March 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग कोर्ट बहाली की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन

हजारीबाग विधि प्रतिनिधि शनिवार को एक मासिक लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की देखरेख में और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस लोक अदालत में कुल 85 मामलों का निष्पादन पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया गया। इस लोक अदालत में कुल 40 लाख 65 हजार रुपए पर पक्षकारों के बीच सहमति बनी। इस लोक अदालत में सबसे अधिक बिजली के 74 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल 3 लाख 50 हजार रुपए पर सहमति बनी। इसके साथ ही मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम के तहत 04 मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें 27 लाख रुपए पर सहमति बनी। चेक बाउंस के 04 मामलों में पक्षकारों के बीच 10 लाख 15 हजार रुपए पर सहमति बनी। वहीं सुलहनीय आपराधिक 03 मामलों का निष्पादन भी किया गया। इस लोक अदालत में कुल 87 मामलों को प्रस्तुत किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर में 10 मई को लंबित मामलों में सुलह के उद्देश्य से एक नेशनल लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पक्षकारों को सूचित भी किया जा रहा है। समाज के सबसे निचले स्तर तक लोगों को कानूनी सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रधान जिला जज रंजीत कुमार लगातार संबंधित विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।