Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMass Gathering for 813th Urs of Hazrat Khwaja Garib Nawaz in Mahudi Muslim Tola

ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वां उर्स पर लंगर खानी का आयोजन

प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत महुदी मुस्लिम टोला में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की 813 वीं उर्स के मौके पर फतिया खानी, लंगर खानी का आयोजन किया गया। प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 8 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on

बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत महुदी मुस्लिम टोला में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की 813 वीं उर्स के मौके पर फतिया खानी, लंगर खानी का आयोजन किया गया।प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी लंगर खानी का आयोजन महुदी निवासी मोईन अंसारी पिता महरूम रबुल मियां के अगुवाई में किया गया।फतिया खानी के बाद लंगर का वितरण किया गया।प्रत्येक साल 6 रजब को हर्षोल्लास के साथ हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर शरीफ में उर्स मनाया जाता है।ख्वाजा गरीब नवाज की उर्स मुबारक में शामिल होकर जियारत करने के लिए इब्राहिम अंसारी, इनूस अंसारी, अब्बास अंसारी, जावेद अंसारी, कुलसुम खातून, मोहम्मद अर्सलान, नाजमा खातून शहित बड़कागांव क्षेत्र से सैकड़ो लोग अजमेर शरीफ गए हुए हैं। लंगर खानी के मौके पर सहयोग करने वालों मे मोइन अंसारी, आजाद आलम उर्फ, नईम अंसारी, इमरान अंसारी, अनवर अंसारी, मोहम्मद शकरुल्लाह, मोहम्मद कमरान, मोहम्मद जाकिर, दिलकश अंसारी, तौफीक अंसारी एंव मोहम्मद हबीब सहित दर्जनों लोगों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें