मारवाड़ी अग्रवाल समाज ने खिचड़ी का किया वितरण
हजारीबाग में मकर संक्रांति के अवसर पर मारवाड़ी अग्रवाल समाज ने गोल चौक पर खिचड़ी का वितरण किया। मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि यह आयोजन समाज की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास है। समाज के अध्यक्ष...
हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा स्थानीय गोल चौक पर खिचड़ी वितरण किया गया। समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा इसका आयोजन सामाजिक सामान्य को दर्शाता है। हमारे पूर्वजों ने जो परंपरा प्रारंभ की हम लोग उसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मारवाड़ी अग्रवाल समाज आगे भी बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्यों में भागीदारी बने रहेंगे। इसने समाज के अध्यक्ष पन्नालाल अग्रवाल मंत्री विनोद झुनझुनवाला विनीत चौधरी और लाल अग्रवाल भजन लाल अग्रवाल अनिल अग्रवाल शांति अग्रवाल मूलचंद अग्रवाल एवं अन्य सामाजिक अग्रवाल बंधु उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी अभिषेक चौधरी ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।