सांसद ने उठाया विस्थापन का मुद्दा
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में सीसीएल और एनटीपीसी द्वारा कोयला खनन के लिए विस्थापन का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की, जिसमें पक्के मकान के लिए ₹2000 प्रति स्क्वायर...

बड़कागांव, प्रतिनिधि । हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को लोकसभा में सीसीएल व एनटीपीसी द्वारा कोयला खनन को लेकर किए जा रहे विस्थापन का मुद्दा उठाया। उन्होने कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी, बड़कागांव ,डाडी व चुरचू में एनटीपीसी द्वारा खदानों को लेकर विस्थापित किया जा रहा है । मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी कर 40 लाख रुपया प्रति एकड़ की जाए, वही पक्के मकान के बदले ₹2000 प्रति स्क्वायर फीट व कच्चे मकान के बदले डेढ़ हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट मुआवजा दिया जाए। साथ ही साथ कट ऑफ डेट 2024 - 25 रखे जाने की मांग की। वहीं पर्यावरण एवं रोजगार के बीच संतुलन स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया की मांग रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।