हम पूर्व की तरह जनहित में निभाएंगे विपक्ष की भूमिका: मनीष
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने एनडीए की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हम जनहित में विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। जीतने वाले सभी बीजेपी और आजसू प्रत्याशियों को बधाई दी। प्रदीप प्रसाद ने हेल्थ पर काम...
हजारीबाग, वरीय संवाददाता। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा है कि हम पूर्व की तरह जनहित में निभाएंगे विपक्ष की भूमिका। उन्होंने हजारीबाग जिले से जुड़ी सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत पर खुशी जतायी। विदित हो कि हजारीबाग जिले से बरही से बीजेपी के मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव, बड़कागांव से रोशन लाल चौधरी, मांडू से आजसू के निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, हजारीबाग सदर से बीजेपी के प्रदीप प्रसाद ने जीत दर्ज की है। हजारीबाग जिले से इस बड़ी जीत सुनिश्चित होते ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल बाजार समिति स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। जीते हुए प्रत्याशियों से मिलकर उन्हें बधाई दी। मीडिया से बात करते हुए खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि हजारीबाग की जनता ने एनडीए प्रत्याशियों विशेषकर भाजपा प्रत्याशियों को अपना भरपूर स्नेह, प्रेम और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि गर्व की बात यह है कि बीजेपी प्रत्याशियों के बड़े मार्जिन के जीत में हजारीबाग एक, दो और तीन नम्बर पर संभवतः रहेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोस क्षेत्र और जिले के तमाम मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने विकास के लिए अपना वोट दिया है हमलोग मिलकर हजारीबाग को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। झारखंड की सत्ता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने जिन्हें जनादेश दिया है वह सरकार चलाएंगे लेकिन पहले की तरह हम लोग मजबूत विपक्ष की भूमिका में राज्यहित और राज्य के जनता के हित में कार्य करेंगे।
पहले हेल्थ के लिए काम करेंगे: प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग सदर से जीतने के बाद भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा है कि वह पहले हेल्थ के लिए काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जनता की जीत है। वह प्रयास करेंगे की अपेक्षा के अनुसार खरे उतरें। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर डबल इंजन की सरकार बनती तो खुशी और दुगुनी होती। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता के लिए वह बेहतर साबित होंगे।
क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर उतरेंगे खरा: अमित यादव
अमित यादव ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि वह क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास खरा उतरकर उनके बचे काम को बेहतर ढंग से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसके पहले जनता ने उन्हें निर्दलीय चुनाव में जीताया था। लेकिन इस बार भाजपा से जीता कर नयी जिम्मेवारी सौंप दी है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है।
जनता के लिए करूंगा काम: निर्मल महतो
मांडू विधानसभा क्षेत्र से निर्मल ऊर्फ तिवारी महतो ने कहा है कि जनता उन्हें जीताकर जिम्मेवारी सौंपी है। वह क्षेत्र के विकास के काम करेंगे। लोगों को अधिकाधिक सुविधा मिले। सभी योजनाओं का लाभ मिले इसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि पलायन की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में उद्योग धंधा का विकास करेंगे। प्रवासी मजदूरों के हित में काम करेंगे।
क्षेत्र की जनता को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा: मनोज यादव
मनोज यादव ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जनता को मैं कहीं से निराश नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रति और जिम्मेवारी से अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से मैं वाकिफ हूं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करूंगा। यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसका ध्यान रखूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।