Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsManish Jaiswal Campaigns for BJP Candidate Pradeep Prasad in Katkamsandi

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सांसद ने कटकमसांडी में चलाया जनसंपर्क अभियान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका और स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 12 Nov 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सांसद  ने कटकमसांडी में चलाया जनसंपर्क अभियान

कटकमसांडी। प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के पक्ष में कटकमसांडी प्रखंड के कई पंचायतों के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे समर्थन व आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से बतौर विधायक 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व करते हुए हजारीबाग के विकास के पायदान में अग्रणी स्थान तक पहुंचाने के साथ क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनकर हमेशा खड़े रहे हैं।उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के बरगड्डा, डांड, कटकमसांडी,बाझा , डांटो खुर्द , आराभुसाई खुटरा आदि पंचायत क्षेत्अंरों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर शेफाली गुप्ता ,महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष बिजुल देवी,कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशीरी राणा, रामकुमार मेहता ,कटकमसांडी पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि,कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें