Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMahashivratri Celebrations Live Procession and Worship by Hazaribagh Police

पुलिस लाइन से महाशिवरात्रि के दिन निकलेगा जीवंत झांकी

हजारीबाग में महाशिवरात्रि के दिन पुलिस विभाग द्वारा जीवंत झांकी निकाली जाएगी। इस दौरान पुलिस अधिकारी भगवान शिव और पार्वती की पूजा करेंगे। जीवंत झांकी बुढ़वा महादेव मंदिर के पास बारात का स्वागत करेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 25 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन से महाशिवरात्रि के दिन निकलेगा जीवंत झांकी

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन पुलिस लाइन से जीवंत झांकी निकाला जाएगा। इस दिन पुलिस विभाग के अधिकारी भगवान शिव और पार्वती मां की आराधना करते हैं। साथ ही पुलिस लाइन से जीवंत झांकी निकाला जाता है जो पूरे शहर भर में घूमते हुए बुढ़वा महादेव मंदिर के पास बारात का स्वागत किया जाता है। इसका समापन पुलिस लाइन में किया जाता है। पुलिस महाशिवरात्रि के दिन उठाए जाने वाले जीवंत झांकी में अजयकांत झा भगवान शिव का रूप लेंगे, भगवान गणेश के अवतार में दिलीप कुमार दिखेंगे। महाशिवरात्रि के दिन शिव पार्वती की पूजा करने के लिए उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सार्जेंट रुद्र प्रताप सिंह, सर्जेंट शशि उरांव, मेजर कुमार देवव्रत सहित अन्य पुलिस अधिकारी पूजा करेंगे। साथ ही पुलिस मेन्स एसोसिएशन के उपेंद्र मिश्रा, जलाल मुंडा, इंस्पेक्टर ललित कुमार, सार्जेंट रुद्र प्रताप सिंह, शशि उरांव, सुरेंद्र ठाकुर, परमेश्वर मंडल, सौरभ कुमार सिंह, राणा प्रताप सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें