कटकमसांडी, कटकमदाग में धूमधाम से मनायी गयी महाशिवरात्रि
कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के सभी शिवालयों में गुरुवार को श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। प्रखंड के सभी शिव...
कटकमसांडी।प्रतिनिधि
कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के सभी शिवालयों में गुरुवार को श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की दूध एवं जल से अभिषेक कर पूजा आराधना की और अपने तथा अपने परिवार जनों की सुख समृद्धि एवं कल्याण का आशीर्वाद मांगा। शिवरात्रि पर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को सुंदर एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिवरात्रि के महत्व के बारे में कर्मकांड, ज्योतिष शास्त्री विशेषज्ञ आचार्य पंडित श्रीनिवास एवं सुधांशु पांडेय ने कहा कि शिव और देवी शक्ति के मिलन का दिन होता है शिवरात्रि। यह त्योहार हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस दिन भक्त सच्चे मन से भगवान शिव से जो मांगते उन्हें शिवजी जरुर देते हैं। उन्होंने यह बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है के उदय से हुआ। इसलिए शिव को आदि देव भी कहते हैं। प्रखंड के ढ़ोठवा, शाहपुर, आराभुसाई, डांटो, बाझा, कटकमसांडी, रेबर डांड़, बरगड्डा, लुपुंग, कंचनपुर, पबरा, पेलावल, रोमी के शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा आराधना की गयी। प्रखंड मुख्यालय कटकमसांडी चौक स्थित मंदिर और कटकमदाग प्रखंड के नावाडीह शिव मंदिर को रंगीन विद्युत बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। कई मंदिरों में भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। देर रात लोग भजन पर झूमते रहे। इधर लुपुंग में शिव बारात के जूलूस निकाला गया। कटकमसांडी बीडीओ रेणु कुमारी, सीओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, थानाप्रभारी अरुण कुमार रवानी, पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार, कटकमदाग बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, थानाप्रभारी विपिन कुमार यादव शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिन भर क्षेत्र भ्रमण करते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।