झारखंड में स्थानीयता की मांग पर हुई बैठक, सरकार को चेतावनी
झारखंड में स्थानीयता की मांग को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें चेतावनी दी गई कि अगर 26 जनवरी को घोषणा नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। नेताओं ने कहा कि झारखंड के लोगों को उनके अधिकार नहीं मिले हैं और सरकार...
हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। झारखंड में स्थानीयता की मांग को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीयता पर घोषणा नहीं की जाती है, तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मो हकीम ने कहा कि झारखंड को अलग हुए 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक झारखंडियों को उनके अधिकार नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने झारखंडियों को निकम्मा बना दिया है और उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। बैठक में अशोक राम ने कहा कि सरकार को स्थानीयता की मांग को पूरा करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंडियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी और सरकार को इसके लिए मजबूर किया जाएगा। बैठक में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जो 26 जनवरी को कन्हरी रोड खतियानी चौक पर राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे। जिसके मुख्य अतिथि होंगे पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता। बैठक में बोधी साव, तनवीर अहमद, महेश विश्वकर्मा, मोहम्मद आशिक, प्रदीप कुमार मेहता, मोहम्मद फखरुद्दीन, अमर कुमार, ऐनल हक, बिंदु देवी,वह अन्य उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।