शीतलहर से बचाव के लिए बरही पश्चिमी मुखिया ने अलाव जलाया
बरही पश्चिमी पंचायत के मुखिया शमशेर आलम ने ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए बरही चौक पर अलाव जलाया। बरही चौक के गुप्ता एंपोरियम ,मछली मंडी के पास, गया रो
बरही, प्रतिनिधि। बरही पश्चिमी पंचायत के मुखिया शमशेर आलम ने ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए बरही चौक पर अलाव जलाया। बरही चौक के गुप्ता एंपोरियम, मछली मंडी के पास, गया रोड मल्लाह टोली मोड़, गया रोड पर प्रकाश चाय दुकान, टेंपो स्टैंड एवं भामाशाह स्कूल के पास कारू चाय दुकान, पटना रोड प्रिंस पान दुकान, धनबाद रोड राजेंद्र मद्धेशिया होटल और बरहीडीह मोड़ के पास अलाव जलाकर लोगो को राहत पहुंचाई। मुखिया प्रतिनिधि टिंकू आलम, समाजसेवी रवि सिंह, मिथिलेश सिंह, गोपाल राणा, संतोष निषाद, मनोज ठाकुर, कौशिक पासवान, उमेश निषाद एवं बाहर से आने जाने वाले यात्रियों ने मुखिया शमशेर आलम का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।