Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागLocal Artists Shine as Mumbai Team Shoots Web Series in Hazaribagh

हजारीबाग के अलग अलग जगहों पर हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग

हजारीबाग के स्थानीय कलाकारों के लिए एक नई उपलब्धि सामने आई है। मुंबई से आशीष कुमार कश्यप की टीम हजारीबाग पहुंची और यहां वेब सीरीज 'एचटूओ' की शूटिंग की। इसमें स्थानीय कलाकारों को कला प्रदर्शन का मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 Oct 2024 06:20 PM
share Share

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग के स्थानीय कलाकारों के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है। मुंबई से आशीष कुमार कश्यप एवं उनकी टीम चलकर हजारीबाग पहुंची है। जो हजारीबाग के विभिन्न जगहों पर शाइन स्टोन मोशन पिक्चर के बैनर तले वेब सीरीज तथा फिल्म की शूटिंग कर रहे है। स्थानीय कलाकारों को उसमें कला प्रदर्शन करने का मौका दे रहे हैं। लाइन प्रोड्यूसर आलेख कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्तूबर 2024 को एचटूओ नामक वेब सीरीज के लिए ऑडिशन लिया गया। और फिर दो दिवसीय वर्कशॉप चलाया गया। चयनित हुए कलाकारों के साथ हजारीबाग के विभिन्न हिस्सों में जैसे लारा नदी, पद्मा किला आदि जगहों पर शूटिंग की गई। और बताया कि ये वेब सीरीज पानी के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव पर बनी है जो जल्दी ही ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज के निर्देशक बॉलीवुड निर्देशक आशीष कुमार कश्यप है, लाइन प्रोड्यूसर आलेख कुमार, प्रियदर्शिनी प्रधान और उनकी टीम है तथा कलाकार, मृदुल सिंह, ध्रुव मिश्रा सहायक टीम रागिनी चौहान और हजारीबाग के कलाकार है। आलेख कुमार ने बताया कि लोगों की कला के प्रति बढ़ रही रुचि और अन्य कलाकारों की जरूरत के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप को करने का फैसला लिया गया है जिससे अच्छे कलाकार आगे आ सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें