मुंबई से बॉलीवुड की टीम स्थानीय कलाकारों को लेकर बना रही है वेब सीरीज
हजारीबाग के स्थानीय कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर आया है। प्रसिद्ध निर्देशक आशीष कुमार कश्यप और उनकी टीम ने हजारीबाग में फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की है। 19 अक्टूबर 2024 को ऑडिशन और वर्कशॉप का...
हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग के स्थानीय कलाकारों के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है। मुंबई से आशीष कुमार कश्यप एवं उनकी टीम चलकर हजारीबाग पहुंची है जो हजारीबाग के विभिन्न जगहों पर शाइन स्टोन मोशन पिक्चर के बैनर तले वेब सीरीज तथा फिल्म की शूटिंग करेंगे और स्थानीय कलाकारों को उसमें कला प्रदर्शन करने का मौका देंगे। इसके लिए 19 अक्तूबर 2024 को सुबह 9:00 से रात 8:00 तक बीट किलर डांस अकादमी ,मटवारी में ऑडिशन तथा दो दिन का वर्कशॉप हुआ एवं सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
आशीष कुमार कश्यप बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर में से एक हैं, जिन्होंने काफी हिट गाने दिए हैं। कोरियोग्राफी की है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश का नेशनल एंथम जय हो उत्तर प्रदेश बनाया है। साथ ही नैनो की जो बात नैना जाने रे जैसे गाने को भी बनाया है और बॉलीवुड के मूवी रा-वन और कैश मूवी का भी पोस्ट प्रोडक्शन टीम तथा पंख, मुगलसराय जंक्शन जैसे वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं। प्रेस को उन्होंने अपनी टीम से अवगत कराया, जिसमें कलाकार ध्रुव मिश्रा, मृदुल सिंह तथा सहायक टीम रागिनी चौहान, आलेख कुमार, प्रियदर्शनी प्रधान आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।