बिना पुष्टि के लोन रिकवरी एजेंट दूसरों को करते हैं परेशान
हजारीबाग के मटवरी निवासी विमल राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक लोन रिकवरी एजेंट उन्हें परेशान कर रहा है। गुरुवार को दो अनजान लोग उनके घर आए और लोन वसूली के लिए धमकी...

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवरी निवासी विमल राय ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार एक लोन रिकवरी एजेंट उन्हें परेशान करने का बात कही गयी है। आवेदन में लिखा है कि गुरुवार सुबह 8:15 बजे दो अनजाने लोग उनके घर पर आए और उनकी पत्नी से मोबाइल नंबर और नाम पूछ कर फोन किया। फोन पर उसने कहा कि आपका 11000 का लोन लिए हैं जिसके वसूली के लिए वे लोग आपके घर के बाहर खड़े हैं। लोन रिकवरी एजेंट दिन भर अलग-अलग नंबरों से फोन कर विमल राय को परेशान कर दिया। वह लोन रिकवरी एजेंट के फोन से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने डिप्रेशन की गोली तक खा लिया। इसी को लेकर गुरुवार शाम उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया। कोर्रा पुलिस ने भी लोन रिकवरी एजेंट को थाना बुलाया और थाने में बैठकर रखा है। पुलिस ने कहा कि लोन रिकवरी एजेंट का वेरीफाई करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।