Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLand Measurement for NH-522 Widening Begins in Hazaribagh-Bagodar

हजारीबाग-बगोदर सडक चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन की गणना प्रक्रिया शुरू

एनएच-522 चौड़ीकरण से टूटेंगे कई मकान और दुकान, मापी कार्य शुरू टाटीझरिया से जमीन की गणना शुरू दारू प्रतिनिधि नेशनल हाईवे-522 हजारीबाग-बगोदर सड़क च

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 16 Jan 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on

दारू प्रतिनिधि नेशनल हाईवे-522 हजारीबाग-बगोदर सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन की गणना प्रक्रिया शुरू हो गई है। सडक निर्माण कार्य में क्षेत्र की प्रभावित जमीन की गणना का काम किया जा रहा है। एनएच हजारीबाग डिवीजन के एसिस्टेंट इंजीनियर महेश कुमार की अगुवाई में बुधवार को टाटीझरिया के होलंग में जमीन मापी का कार्य किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एनएच-522 सडक को चौडीकरण में 45 मीटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार चौड़ीकरण के लिए जमीन मापी का काम शुरू किया गया है। हजारीबाग से बगोदर (48 किमी) तक फोरलेन सड़क की स्वीकृत मिली है। सडक निर्माण को लेकर जब जमीन की मापी के लिए टीम पहुंची तो मकान और जमीन मालिक की धड़कनें तेज हो गई है। मापी टीम के द्वारा फीता गिराकर मापी की जा रही है। मापी को पंजीकृत भी किया जा रहा है। सडक को सीधा करने के लिए किसी साइड अधिक तो कहीं कम जमीन ली जा रही है। सडक किनारे सरकारी जमीन पर अगर किसी का दुकान या मकान बना हुआ है तो अतिक्रमण में आ जाएगा। सड़क चौडीकरण की जद में आने वाले जमीन के मालिक का नाम, पिता का नाम, खाता, प्लॉट और भवन या दुकान का प्रकार आदि लिखा जा रहा है। इस हाईवे के चौड़ीकरण से राहगीरों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। एनएच-2 समेत कई बडे शहरों को जोडने वाली इस मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग-522 से यात्रियों का सफर सुगम हो जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र में विकास गति दोगुनी होगी। वहीं, जमीन मालिकों का कहना है कि उन्हें विभाग के द्वारा जमीन और दुकान का नकद व उचित मुआवजा दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें