बुजुर्ग की मौत मामले में जेल भेजा गया
कटकमसांडी के होरिया गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हुई। इस घटना में 80 वर्षीय शिवनाथ महतो की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए। कटकमसांडी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी के होरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों की बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि सात लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी है । इस मामले पर कटकमसांडी पुलिस केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। कटकमसांडी थाना कांड संख्या 81/25 के प्राथमिक अभियुक्त सुधीर प्रसाद मेहता पिता मनोज प्रसाद मेहता को बनाया गया है। बताया जाता है कि शनिवार को होरिया गांव के मनोज प्रसाद मेहता और प्रमोद कुमार मेहता के बीच दाउजीनगर के जमीन को लेकर विवाद हुआ । विवाद के दौरान दोनों के बीच घंटों कहा सुनी हुई और फिर बाद में दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई । मारपीट के दौरान शिवनाथ महतो 80 वर्ष पिता राधे महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । इस घटना में एक पक्ष मनोज प्रसाद मेहता पिता शिवनाथ मेहता का आरोप है कि प्रमोद मेहता , राजेश मेहता और परमेश्वर मेहता ने टांगी से मारकर शिवनाथ मेहता की हत्या कर दी । लोगों के अनुसार शनिवार को दोनों पक्षों के बीच इटखोरी मोड़ में सुलह को लेकर पंचायत होना निर्धारित हुआ था लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण पंचायत को स्थगित कर दिया गया और फिर दोनों पक्ष आपस में उलझे गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।