कटकमदाग पंचायती राज पदाधिकारी को बैठने के लिए अभी तक कार्यालय की सुविधा नहीं
कटकमदाग प्रखंड में पंचायती राज पदाधिकारी के लिए अलग कार्यालय नहीं है, जिससे उन्हें सरकारी काम में कठिनाई हो रही है। झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के बावजूद, यहां बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।...
कटकमसांडी । प्रतिनिधि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को बैठने के लिए एक अलग से कार्यालय का होता है लेकिन कटकमदाग एक ऐसा प्रखंड है जहां के पंचायती राज पदाधिकारी को इधर-उधर भटक कर सरकारी काम करने को विवश है। जबकि उनके पास कई महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी है। बावजूद इन्हें कार्यालय की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जबकि झारखंड सरकार के सचिव का निर्देश है कि प्रखंड राज पंचायती पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी होते हैं। जिन्हें प्रखंड स्तरीय ऐसे कार्यों का निष्पादन उन्हीं के माध्यम से होता है। जिसमें प्रखंड राज पदाधिकारी को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करनी होती है। उन्हें ऐसे कर्मियों के साथ बैठक ज्यादातर करनी पड़ती है। खासकर मुख्यमंत्री निश्चय योजना राज्य सरकार की एक महात्मा कांक्षी योजना है जो राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में कार्य करने की बेहतर स्थितियां बहाल करने में कुशल प्रबंधन एक कार्य निष्पादन बढ़ा सकता है। ऐसे में आवश्यकता है कि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को कार्य करने के लिए बेहतर कार्यालय सुविधा उपलब्ध रहना चाहिए लेकिन कटकमदाग प्रखंड में ऐसी व्यवस्था नहीं है। इस बाबत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम कहते हैं कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के लिए कटकमदाग प्रखंड में अलग से कोई कार्यालय नहीं है । ना तो बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। वह कहते हैं कि प्रखंड स्तरीय कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के बैठने के लिए कार्यालय कक्ष होना चाहिए था । बैठक करने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए थी । लेकिन इस व्यवस्था से कटकमदाग प्रखंड वंचित हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।