विस्थापित प्रभावित कामगार संघर्ष समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक
बड़कागांव के सोनबरसा में विस्थापित कामगार संघर्ष समिति की बैठक हुई। विधायक रोशनलाल चौधरी ने मजदूरों की समस्याओं को सुना और कंपनी प्रबंधन से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मजदूरों के साथ खड़े होने...
बड़कागांव प्रतिनिधि सोनबरसा स्थित नर्सिंरी बगान में विस्थापित प्रभावित कामगार संघर्ष समिति सोनबरसा के तत्वावधान में शनिवार को बैठक की गई । मुख्य अथिति विधायक रोशनलाल चौधरी,विशिष्ट अथिति पूर्व विधायक लोकनाथ महतो उपस्थित होकर मजदूरों की बातों को विस्तार से सुना। कम्पनी प्रबंधन से बात कर हल निकालने का भरोसा दिया, विधायक रोशनलाल चौधरी ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा की आपके हर कदम के साथ हूं, आपकी मांगे जायज है। संबंधित विभाग से अविलंब उचित कदम उठाने के लिए वार्ता कर आगे की कार्रवाई के लिए मांग रखूँगा, आगे उन्होंने कहा कि कोल कम्पनियो द्वारा मजदूरों पर शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा। आप सभी का आवाज बन कर हमेशा आपके उचित मांगो पर मुखर रहूंगा , मांगो पर कंपनी प्रबंधन जल्द विचार नही करती है तो आंदोलन कर हड़ताल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।