Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLabor Rights Struggle Committee Meeting in Sonbarsa with MLA Ro n Lal Chaudhary

विस्थापित प्रभावित कामगार संघर्ष समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक

बड़कागांव के सोनबरसा में विस्थापित कामगार संघर्ष समिति की बैठक हुई। विधायक रोशनलाल चौधरी ने मजदूरों की समस्याओं को सुना और कंपनी प्रबंधन से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मजदूरों के साथ खड़े होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 15 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

बड़कागांव प्रतिनिधि सोनबरसा स्थित नर्सिंरी बगान में विस्थापित प्रभावित कामगार संघर्ष समिति सोनबरसा के तत्वावधान में शनिवार को बैठक की गई । मुख्य अथिति विधायक रोशनलाल चौधरी,विशिष्ट अथिति पूर्व विधायक लोकनाथ महतो उपस्थित होकर मजदूरों की बातों को विस्तार से सुना। कम्पनी प्रबंधन से बात कर हल निकालने का भरोसा दिया, विधायक रोशनलाल चौधरी ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा की आपके हर कदम के साथ हूं, आपकी मांगे जायज है। संबंधित विभाग से अविलंब उचित कदम उठाने के लिए वार्ता कर आगे की कार्रवाई के लिए मांग रखूँगा, आगे उन्होंने कहा कि कोल कम्पनियो द्वारा मजदूरों पर शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा। आप सभी का आवाज बन कर हमेशा आपके उचित मांगो पर मुखर रहूंगा , मांगो पर कंपनी प्रबंधन जल्द विचार नही करती है तो आंदोलन कर हड़ताल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें