हज़ारीबाग में पतंग महोत्सव के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
हजारीबाग में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा गांधी मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया और बाइक व टोटो चालकों को सावधानियों की शपथ दिलाई गई।...
हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से बुधवार को गांधी मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से सड़क सुरक्षा का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व वहां मौजूद बाइक चालकों और टोटो चालकों को वाहन चलाते समय सावधानियों को बरतने की शपथ डीटीओ बैजनाथ कामती ने दिलवायी। उन्होंने शपथ दिलायी कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। इमरजेंसी वाली गाड़ियों को समय पर पास देंगे। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पतंग उड़ाते हुए लोगों को यह समझाया गया कि जैसे पतंग उड़ाते समय डोर पर ध्यान देना जरूरी है, उसी तरह गाड़ी चलाते समय भी एकाग्रता आवश्यक है।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले 39 प्रतिभागियों में से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसने अन्य प्रतिभागियों में भी उत्साह भर दिया। पतंग महोत्सव में प्रतिभागियों ने पतंग उड़ाते समय अनुशासन का महत्व समझा। पतंग की डोर को नियंत्रित करने के लिए जिस तरह एकाग्रता की आवश्यकता होती है, उसी तरह वाहन चलाते समय भी ड्राइवर को सड़क पर होने वाले हर परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित रखना होता है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जैसे पतंग उड़ाते समय सुरक्षित डोर का उपयोग करना जरूरी है, उसी तरह वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है। ये सुरक्षा उपकरण दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोटों से बचा सकते हैं।
जिला परिवहन कार्यालय की इस पहल से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ने की उम्मीद है। पतंग महोत्सव के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को एक मजेदार तरीके से समझाया गया है। प्रतिभागियों ने कहा कि यह पतंग महोत्सव सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने का एक सफल प्रयास रहा। इस तरह के कार्यक्रमों से लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।