Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsKhatu Shyam Temple s Akhand Jyot and Idol Arrive in Barhi with Grand Welcome

राजस्थान से खाटू श्याम का अखंड ज्योत बरही पहुंचा

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से अखंड ज्योत और बाबा खाटू श्याम की शीश प्रतिमा का रथ बरही पहुंचा। गाजे बाजे के साथ इसका स्वागत किया गया। इसे रामगढ़ के नए खाटू श्याम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। 3 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 29 Jan 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान से खाटू श्याम का अखंड ज्योत बरही पहुंचा

बरही, प्रतिनिधि। राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से अखंड ज्योत एवं खाटू श्याम बाबा का शीश प्रतिमा रथ मंगलवार को बरही पहुंचा। गाजे बाजे के साथ अखंड ज्योत का स्वागत किया गया। अखंड ज्योत को रामगढ़ के नव निर्मित खाटू श्याम बाबा मंदिर में स्थापित किया जाएगा। साथ ही खाटू श्याम बाबा की शीश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राजस्थान से रामगढ़ जाने के क्रम में बरही के जियाडा प्रक्षेत्र में अखंड ज्योत रथ का जेएसवी इंटरप्राइजेज परिवार एवं मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने अगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया। गाजे बाजे के साथ अखंड ज्योत रथ को जेएसवी इंटरप्राइजेज परिसर में लाया गया, जहां जेएसवी इंटरप्राइजेज के संचालक राजीव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विकास अग्रवाल एवं सुमित कुमार ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और बाबा खाटू श्याम से सुख समृद्धि की कामना की।

खाटू श्याम ज्योत का स्वागत करने वालों में मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके गर्ग, सचिव राजीव अग्रवाल, श्रेष्ठ प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रवि गरौडिया, पवन पुत्र स्टील प्लांट के संचालक बीके तिवारी, विकास छाबड़ा, राजा छाबड़ा , सुमित गर्ग शामिल थे। सभी ने बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना और आरती की और रथ के साथ के चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत एवं सम्मान किया। पूजा अर्चना के बाद अखंड ज्योत रामगढ़ के लिए रवाना हो गया। श्रद्धालु राजीव अग्रवाल ने बताया कि नव निर्मित खाटू श्याम मंदिर रामगढ़ में अखंड ज्योत एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 3 फरवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। समापन 7 फरवरी को महाभंडारा के साथ होगा। मौके पर अखंड ज्योत प्रभारी शिव कुमार अग्रवाल , महेश अग्रवाल, शंभू पटवारी, दीपक मेवाड़, ओम प्रकाश अग्रवाल, बलजीत प्रसाद, उदय कुमार सिंह, शिवांश कुमार, सुमित अग्रवाल, सागर राजगढ़िया, महेश गोयनका समेत अनेक खाटू श्याम भक्त श्रद्धालु शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें