समीक्षा बैठक में एमओ ने केवाईसी और समय पर दुकान खोलने का दिया निर्देश
कटकमसांडी प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के बेहतर संचालन के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ बैठक की। सभी राशन दुकानदारों को शत-प्रतिशत केवाईसी पूरा करने, समय पर दुकान खोलने और राशन वितरण...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के सुदृढ़ संचालन को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में क्षेत्र के सभी राशन दुकानदारों को कई अहम निर्देश दिए गए। एमओ ने सभी डीलरों को अपनी-अपनी दुकानों में सूचीबद्ध लाभुकों का शत-प्रतिशत केवाईसी जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रत्येक डीलर को प्रतिदिन समय पर दुकान खोलने और सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही राशन वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया कि अयोग्य लाभुकों की पहचान की जाए। इसमें वे लोग शामिल हैं जो सरकारी या निजी नौकरी में हैं, हाइवा या ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन या चारपहिया वाहन के स्वामी के अलावा इनकम टैक्स दाता हैं। ऐसे लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की बात कही गई।एमओ ने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले डीलरों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली को पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि सभी डीलर समयबद्ध और नियमों के अनुरूप कार्य करें। बैठक के दौरान कई अन्य संचालन संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।