Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागJSSC CGL 2024 Exam Centers Prepared Under Deputy Commissioner Nancy Sahay s Guidance

बड़कागांव में विश्वकर्मा जुलूस पर पथराव

ठाकुर मुहल्ला के विश्वकर्मा भगवान जुलूस के प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य पंचायत के मुस्लिम मुहल्ला से पार करने के दौरान दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए। मार

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 11:44 PM
share Share

हजारीबाग वरीय संवाददाता जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई। उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने उपस्थित सभी केंद्राधीक्षको को विवाद रहित एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया। उन्होंने संपूर्ण परीक्षा अवधी के दौरान स्टैटिक एवं फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी केंद्राधीक्षको को आवश्यक सामग्रियों/किट का भी वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें