जेबीकेएसएस प्रखंड प्रभारी के लिए 31 लोगों ने दिए प्रस्ताव
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की बैठक विष्णुगढ़ में हुई। केंद्रीय कमेटी द्वारा मनोनीत प्रभारियों में राजेन्द्र बेदिया, गिरि शंकर प्रसाद तथा दिनेश साहू शामिल हुए।
विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की बैठक टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल तथा संचालन विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य सरयू पटेल ने किया। इसमें केंद्रीय कमेटी द्वारा मनोनीत प्रभारियों में राजेन्द्र बेदिया, गिरि शंकर प्रसाद तथा दिनेश साहू शामिल हुए। कहा गया कि जिले के सभी प्रखंडों में जेबीकेएसएस कमेटी का विस्तार किया जा रहा है। सभी पंचायतों में पंचायत कमेटी गठन के बाद प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा। पंचायत कमेटी गठन की जिम्मेवारी प्रखंड प्रभारियों को सौंपी जाएगी। बैठक में प्रखंड प्रभारी के लिए 21 के विरुद्ध 31 लोगों ने अपने नाम का प्रस्ताव दिया। प्रभारी दिनेश साहू ने कहा कि प्राप्त नामों को केंद्रीय कमेटी द्वारा समीक्षा के उपरांत 21 सदस्यीय प्रखंड प्रभारी के नामों की घोषणा की जाएगी। प्रभारी राजेन्द्र बेदिया ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के 23 वर्षों के बाद भी झारखंड चारागाह बना हुआ है। मूल निवासी उपेक्षित हैं। युवा बेरोजगार, किसान उपेक्षित तथा पलायन की भयावह स्थिति है। हरेक राजनीतिक दलों ने सिर्फ छलने का काम किया है। इससे उबकर अब लोग टाइगर जयराम महतो को उम्मीद की निगाहों से देख रहे हैं। प्रभारी गिरी शंकर प्रसाद ने कहा कि विष्णुगढ़ आंदोलन की धरती रही है। इसी धरती से बदलाव की शुरुआत करने का संकल्प लें। इसके लिए कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जेबीकेएसएस की विचारधारा को अभी से जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। मौके पर उपप्रमुख सरयू पटेल, सुशील महतो, सत्यनारायण महतो, माही पटेल, उपमुखिया पूनम कुमारी, अरबिन्द महतो, रामचंद्र राम, सुजीत कुमार, प्रकाश कुमार, मिताब आलम, प्रदीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
फोटो विष्णुगढ़ पी1- शुक्रवार को विष्णुगढ़ में जेबीकेएसएस की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।