Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागJharkhand Police Academy Launches Two-Week Training for Customs and Indirect Tax Inspectors

सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर निरीक्षकों का आधारभूत प्रशिक्षण शुरू

झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर निरीक्षकों के लिए दो सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू किया गया। उद्घाटन जेपीए के निदेशक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। यह प्रशिक्षण 28 सितंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:17 PM
share Share

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में गुरुवार से सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर निरीक्षकों के दो सप्ताह का आधारभूत प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन जेपीए के निदेशक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। यह प्रशिक्षण 28 सितंबर तक आयोजित है। प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम में झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के वरीय उप-निदेशक अंजनी कुमार झा, श्रृष्टि प्रसाद, उप-निदेशक, नासिन, राँची, उप-निदेशक रोशन गुड़िया, ब्रह्मदेव पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक सेवा निवृत्त, श्री अभय कुमार झा, पुलिस उपाधीक्षक सेवा निवृत्त, ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सेवा निवृत्त, सहायक निदेशक, अन्त. विजय रंजन कुमार, परिचारी प्रवर विकास कुमार सिंह एवं इस संस्थान के सभी पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे। निर्देशक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर निरीक्षकों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, मानवाधिकार, मानव तस्करी, आईईडी आदि अन्तः विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही साथ इनको शारिरीक प्रशिक्षण, योगा, ड्रील, हथियार प्रशिक्षण एवं फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह मे संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। तथा आगामी दस दिवसीय प्रशिक्षण को अनुशासन में रह कर पूर्ण करने का मार्गदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें