Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागJharkhand Government Approves 33-Year Mining Lease for NTPC in Badkagaon
एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक का कैबिनेट से मंजूरी
झारखंड सरकार ने खान एवं खनिज अधिनियम के तहत बड़कागांव के गांवों में एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड को 327 हेक्टेयर में 33 वर्षों के लिए कोयला खनन पट्टा देने की घोषणा की। यह निर्णय 08 अक्टूबर 2024 को कैबिनेट...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 Oct 2024 05:28 PM
Share
बड़कागांव, प्रतिनिधि। खान एवं भूतत्व विभाग, झारखंड सरकार ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव अंचल के बादाम, गोंदलपुरा, रुद्दी, अंबाजीत, राउतपारा और फुलांग गांवों में मेसर्स एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की बादाम कोयला ब्लॉक के लिए 327 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 वर्षों के लिए खनन पट्टा की अनुमोदन की घोषणा की गई। यह घोषणा 08. अक्टूबर.2024 को कैबिनेट की बैठक में की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।