बच्चों को स्कूल से जोड़ने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
हजारीबाग प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में स्कूल रूआर 2025 अभियान की शुरूआत गुरुवार को कार्यशाला आयोजित कर की गई। नगर भवन में आयोजित

हजारीबाग,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में स्कूल रूआर 2025 अभियान की शुरूआत गुरुवार को कार्यशाला आयोजित कर की गई। नगर भवन में आयोजित कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण रंजन ने कहा कि पांच साल से अधिक उम्र के सभी बच्चों का नामांकन स्कूलों में सुनिश्चित कराने को लेकर यह अभियान 10 मई तक चलेगा। इस अवधि के अंदर स्कूल से लेकर प्रखंड तक विभाग की ओर से दिए गये कार्यक्रम को सजगता के साथ चलाना है। स्कूल से बाहर रह गये या बीच सत्र में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराना सुनिश्चित करे। आंगनबाड़ी से पढ़कर बाहर निकलने वाले सभी बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराना सुनिश्चित करना होगा। स्कूलों में पढ़ रहे सभी बच्चों को क्लास प्रोमोशन देने की बात भी कहीं। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक आकाश कुमार ने कहा कि विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराना हम सबों की जिम्मेवारी हैं। पांच साल से ऊपर का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहना चाहिए। अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन पर अधिक जोर देने की जरूरत हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल स्तर पर प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से कई कार्यक्रम निर्धारित किए गये है, उन सभी कार्यक्रम आयोजित कर नामांकन के लिए माहौल तैयार किया जाएगा। कार्यशाला में पावर प्रजेंटेशन के जरिये अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एडीपीओ कौशल किशोर, बीआरपी, सीआरपी, तीन प्रखंड के बीडीओ और बीइइओ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।