Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागJharkhand Ayush Associations Demand Action for Community Health Officers

आयुष चिकित्सको ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन और आयुष एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मिलकर आयुष की योजनाओं के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को स्थायी करने, वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 10 Oct 2024 05:37 PM
share Share

हजारीबाग। झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं आयुष एसोसिएशन ऑफ झारखंड के राज्य पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार आयुष परामर्शदात्री समिति के संयोजक के अध्यक्षता में राज्यपाल से मिलकर मांग पत्र सौंपा। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा लगातार आयुष की योजना सभी राज्य में लागू हो रहा है लेकिन झारखंड राज्य इससे विमुख है। एसोसिएशन की मांगों में सभी आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को स्थाई एवं नियमित करने, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी का उसका मूल पद आयुष चिकित्सा पदाधिकारी में परिवर्तन करना सुनिश्चित करने, प्रतिवर्ष वेतन में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि को अभिलंब लागू करने, सभी चिकित्सकों के लिए सेंट्रल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, इपीएफ देने, सुदूरवर्ती क्षेत्र भत्ता देने आदि शामिल है। प्रतिनिधि मंडल में जामा के अध्यक्ष डॉ आनंद शाही, डॉ डी एन तिवारी, डॉ गौतम कुमार, डॉ विजय तिवारी, डॉ नितिन कुमार एवं आयुष एसोसियेशन ऑफ झारखंड के सचिव डॉ मुकेश कुमार उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें