Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInternational Women s Day Celebrated at Hazaribag Dental College with Emphasis on Women s Rights and Empowerment

हजारीबाग डेंटल कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हजारीबाग शनिवार को हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग डेंटल कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि शनिवार को हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिलाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण सहित कई विषयों पर विशेष बातचीत हुआ एंव अधिकार, समानता, सशक्तिकरण सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी सिर्फ शक्ति ही नहीं, बल्कि स्नेह, धैर्य और दृढ़ संकल्प की मूर्ति भी है। समाज के विकास में महिलाओं का योगदान अविस्मरणीय है और उनके अधिकारों एवं सपनों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हर महिला को समानता, सुरक्षा और स्वतंत्रता का वातावरण प्रदान करें, ताकि वे अपने हर सपने को साकार कर सकें। मौके पर डेंटल काॅलेज के ऐश्वर्या धाम, रोजी कुमारी, राखी कुमारी एवं अंजलि मिश्रा सहित कई डाॅक्टर, प्रशिक्षु एवं कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें