Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInternational Women s Day Celebrated at Gautam Buddha Teacher Training College Hazaribagh

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि याचना चक्रवर्ती ने महिला अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि जानकारी ही हमारा सबसे बड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड की पहली जेनेटिक काउंसलर याचना चक्रवर्ती एक्सीलरेट एक्शन थीम के साथ महिला अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जानकारी ही हमारा सबसे बड़ा शस्त्र है। बदलाव स्वयं में लाने की जरूरत है। यदि नारी सशक्त हो जाएं, तो वे जहां पर हैं, वहीं सब कुछ कर सकती हैं। उन्होंने स्वयं की प्रतिभा को पहचानने पर बल दिया। साथ ही कहा कि अपने अंदर के शिक्षक को नहीं, बल्कि गुरू को बाहर निकालिए। अपनी माटी के प्रति लगाव के कारण ही वे अपने शहर में ही जेनेटिक काउंसलर के रूप में सेवा दे रही हैं। उन्होंने जेनेटिक काउंसिलिंग के महत्व को साझा किया। जेनेटिक डिसऑर्डर के तमाम बारीकियों को समझाते हुए कहा कि समाज में स्त्री व पुरूष दोनों की समान उपयोगिता है। अतः निदान की दिशा में लगातार प्रयास करने की जरूरत है। वहीं डॉ शिखा खाखा ने कहा कि गुरु होना गुरूर की बात है। प्रशिक्षु सुदामा कुमार ने समाज में समानता का भाव किस प्रकार विकसित हो इस पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वसुंधरा कुमारी ने विषय प्रवेश कराया। मंच संचालन प्रशिक्षु दीपनिशा कुमारी, स्वागत गीत प्रशिक्षु खुशबू व समूह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि ने किया। मौके पर एथलीट एवं समाजसेवी तापस चक्रवर्ती समेत शिक्षक तथा प्रशिक्षु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें