विभावि में बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स पास छात्र छात्राएं एमए में नामांकन ले सकेंगे
हजारीबाग के विभावि विश्वविद्यालय में बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स पास करने वाले छात्र-छात्राएं अब किसी भी विषय में एमए में नामांकन ले सकते हैं। समतुल्यता समिति ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि...
हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि में बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स पास आउट छात्र छात्राएं एमए में किसी भी विषय में नामांकन ले सकते हैं। विवि ने समतुल्यता समिति की बैठक कर वैसे विद्यार्थियों के लिए रास्ता साफ कर दिया है। इस संबंध में गत सप्ताह समतुल्यता समिति की बैठक आयोजित कर बीएससी, बीए बीएड 4 ईयर इंटीग्रेटेड उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की ओर से समर्पित आवेदन पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। निर्णय में स्पष्ट किया गया है कि विभावि के अंतर्गत किसी भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामाकन के लिए विद्यार्थियों के वैकल्पिक विषयों जिसमें वे स्नातकोत्तर विभाग व विषय में नामांकन के लिए इच्छुक होंगे। उसमें कम से कम 60 प्रतिशत प्राप्तांक होने पर आवेदन करने के योग्य होंगे। जिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में बीएसी, बीए बीएड 4 ईयर इंटीग्रेटेड उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन करेंगे उन विषयों व विभागों में उनको नामाकन के लिए, राज्य सरकार के आरक्षण नियमों का अनुपालन करते हुए विषयवार कुल सीटों के अधिकतम 10 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लिया जा सकेगा।
यदि किसी स्नातकोत्तर विभाग में सीट खाली रहती है तो उन सीटों पर निर्धारित नियमों एवं शर्तों के अनुसार नामांकन लिया जा सकेगा। उपरोक्त नामांकन की प्रक्रिया विद्यार्थियों के द्वारा चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के उपरांत ही नामांकन के लिए विचारणीय होगा। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे संबंधित विभागों व पदाधिकारियों को उसकी प्रतिलिपि भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।