Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागInspection of Dispatch Center for Mandu Assembly Elections by District Election Officer

संत कोलंबस कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने किया। 19 नवंबर को मतदानकर्मी सामग्री के साथ रवाना होंगे। उपायुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 18 Nov 2024 11:55 PM
share Share

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण अंतर्गत 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए संत कोलंबस कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने निरीक्षण किया। हजारीबाग जिलांतर्गत 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए संत कोलंबस कॉलेज से 19 नवंबर को मतदानकर्मी सामग्री के साथ रवाना होंगे। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि डिस्पैच के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्थित और स्पष्ट साइनेज की व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर स्थल की सम्पूर्ण साफ़ सफाई, पेयजल के लिए टैंकर,साउंड सिस्टम, झाड़ियों की कटाई आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। तैयारियों की अंतिम व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने के लिए सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारीयों को देर रात पुनः निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान 24 मांडू के निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सामग्री कोषांग के नोडल पंकज तिवारी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें