Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागInduction Program for B Tech Freshers at USET Focus on Discipline and Academic Excellence

विभावि यूसेट में इंडक्शन मीट आयोजित

विभावि संचालित यूसेट में सत्र 2024 - 28 में नामांकित बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों से

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 29 Sep 2024 11:53 PM
share Share

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि संचालित यूसेट में सत्र 2024 - 28 में नामांकित बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विभावि के वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह ने यूसेट के प्लेसमेंट व एकेडमिक प्रदर्शन का जिक्र किया। बताया कि यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी आईआईटी व एनआईटी के विद्यार्थियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासित व एकाग्रचित होकर मेहनत करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष व कुलानुशासक प्रो मिथलेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को नैतिकता, आदर्श व मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा को मन में समाहित करते हुए भविष्य के लिए प्रयत्न करने का आह्वान किया। कुलसचिव डॉ एम आलम ने बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया। साथ ही भविष्य की गतिविधियों में विवि प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें