एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के खिलाफ आंदोलन जारी
बड़कागांव के गोंदलपूरा गांव में अदानी और एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। यह आंदोलन 650 दिन पूरे कर चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे और जनसुनवाई...
बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गोंदलपूरा गांव में गोंदलपूरा अदानी कॉल ब्लॉक एवं एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन चरम पर पहुंच गई है। आंदोलन के 650 दिन पूरे हो गए हैं। ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक को लेकर अम्बाजीत गांव में हुई 23 दिसंबर को हुई इस जनसुनवाई रद्द होना आंदोलनकारीयों की अपार सफलता मानी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अपने बच्चों के लिए हमें जान की कुर्बानी भी देना पड़े तो हम लोग पीछे नहीं हटेगें। जब हम लोग जमीन देना ही नहीं चाहते हैं तो जनसुनवाई और ग्राम सभा क्यों होती है। कंपनी 2016 की तरह डाड़ीकला गोलीकांड करवाना चाहती है। ताकि ग्रामीणों से जबरन जमीन लेकर कंपनी कोयला खनन कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।