केंद्रीय मंत्री ने बेड़ोकला में एसबीआइ ब्रांच का किया उदघाटन
ग्राम बेड़ोकला में भारतीय स्टेट बैंक शाखा का उद्घाटन केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित कुमार यादव ने किया। इस शाखा के खुलने से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं अधिक सुलभ होंगी।...
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में भारतीय स्टेट बैंक शाखा का उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर बैंक शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस नए बैंक शाखा के शुभारंभ से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं अब अधिक सुलभ और सुविधाजनक होंगी। प्रधानमंत्री का कहना है कि सबसे पहले आमलोगों को बैंक से जोड़ने से ही विकास की गति तीव्र होगी। वहीं विधायक अमित यादव ने कहा अब बेड़ोकला में नया ब्रांच होने से लोंगो को काफी सहूलियत होगी। लंबे समय से यहां के स्थानीय लोगों की मांग पर यह शाखा खुला है। इस क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधा मिलेगी। मौके पर मुख्य रूप से एसबीआई के डीजीएम विजय कुमार, एजीएम राजीव कुमार सिंह, सीएम एचआर ज्योति लाल, मनोज कुमार चौधरी सीएम कम्प्लायन, सन्तोष कुमार प्रबन्धक परिसर विभाग, एओ धनबाद, सन्तोष कु मण्डल शाखा प्रबंधक घंघरी, क्षेत्रीय राजीव कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक शशिकांत ब्रांच, उपप्रबंधक राजीव कुमार आरबीओ हजारीबाग समेत स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र पांडेय, तुलसी पांडेय, रघुबीर प्रसाद, कुलदीप पांडेय, समन ठाकुर, भोला प्रसाद, जागेश्वर प्रसाद, रोहित साव, दिनेश राणा, बसन्त राणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।