बड़कागांव में केनरा बैंक का शाखा का उद्घाटन
बड़कागांव में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। यह झारखंड में केनरा बैंक की 190वीं शाखा है। बैंक में विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाएं उपलब्ध हैं, जैसे शिक्षा, गृह और...
बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव राजकिशोर प्रसाद के मकान में केनरा बैंक के नए शाखे का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुर्व विधायक लोकनाथ महतो ने फीता काटकर किया। इस दौरान केनरा बैंक झारखंड के महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू को बैंक प्रबंधक शशि कुमार बागे व अन्य उपस्थित लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। बताते चलें कि झारखंड में केनरा बैंक का यह 190 शाखा है और 200 शाखा खोलने का लक्ष्य है। हजारीबाग में बैंक का रिजनल ऑफिस खुला है। केनरा बैंक का स्थापना 1906 ई में हुआ था, 118 वर्ष से बैंक चल रहा यह सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। और भारत का तीसरा अग्रणी बैंक है। इसके दस हजार ब्रांच है 11 हजार एटीएम सेंटर है साढ़े तेईस लाख करोड़ का बिजनेस है। बैंक में बच्चों से बड़ों तक सभी तबकों के लिए बहुत स्कीम है एजुकेशन लोन, होम लोन, परिवहन लोन, गोल्ड स्कीम आदि शामिल है। 1 वर्ष से 100 वर्ष के लोगों के स्कीम है, पढ़ाई करने वाले या कुछ अन्य कोर्स करने वालों के लिए कम ब्याज दर में ऋण की सुविधा है, हजारीबाग में आर ओ खुलने से यहां के लोगों को दस करोड़ तक ऋण लेने में भी सहुलियत होगी। मौके पर केनरा बैंक के झारखंड स्टेट के जी एम सुजीत कुमार साहु, सहायक महाप्रबंधक उमेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, हजारीबाग रीजनल ऑफिस के सहायक महाप्रबंधक एल जय कृष्ण बैंकट, मंडल प्रबंधक घनश्याम यादव, रवि कुमार, जीएस एक्शन मैनेजर रवि कुमार, शुभम कुमार, शाखा प्रबंधक शशि कुमार बागे, सहायक जनरल मैनेजर जया कृष्णा वैंकट, मकान मालिक राजकिशोर प्रसाद, दिनेश प्रसाद , टुकेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य व ग्राहक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।