Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInauguration of Child Culture Center in Ambedkar Nagar on Children s Day

बाल दिवस पर बाल संस्कार केन्द्र का उद्घाटन

बाल दिवस पर अम्बेडकर नगर बाराटांड़ में बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुख्यअतिथि डॉ विनोद साव ने नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलित कर बाल संस्क

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 15 Nov 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

बरही प्रतिनिधि। बाल दिवस पर अम्बेडकर नगर बाराटांड़ में बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुख्यअतिथि डॉ विनोद साव ने नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलित कर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि बालपन के संस्कार ही बच्चों की अमूल्य पूंजी है। विशिष्ट अतिथि विहिप के जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और संस्कार से ही समाज सुशिक्षित और संस्कारवान बनता है। क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी साव ने कहा कि बाल संस्कार केंद्र खुल जाने से बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन, सतत योग, गीत, श्लोक कथा कहानी और खेल के माध्यम से बच्चों में संस्कार का निर्माण होगा। बताया कि बाल संस्कार केंद्र की शिक्षिका मोनिका कुमारी को बनाया गया है। उद्घाटन के मौके पर विहिप के जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, पुर्व मुखिया सुमन देवी समेत अंबेडकरनगर के महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें