छड़वा काली मंदिर में पहली बार हो रही दुर्गा पूजा, बनाया जा रहा है आकर्षक पंडाल
कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत के छड़वा काली मंदिर में पहली बार मां दुर्गा की पूजा की जाएगी। इसके लिए भव्य तैयारी की गई है। मंदिर का उद्घाटन 2022 में हुआ था और अब ग्रामीणों ने मिलकर दुर्गा पूजा महासमिति...
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कंचनपुर पंचायत के छड़वा काली मंदिर में पहली बार मां दुर्गा की पूजा होगी । इसके लिए भव्य पूजा का स्वरूप दिया जा रहा है। पूजा समिति ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है । वर्ष 2011 मे छोटे से कमरा मे स्थापित काली माता की प्रतिमा आज भव्य मंदिर का स्वरूप ले लिया है। वर्ष 2022 में मंदिर का उद्घाटन हुआ था। दक्षिण भारत के तेलंगाना के कलाकारों द्वारा बनाया गया मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित है। वर्ष 2024 में कंचनपुर गांव के ग्रामीणों ने धर्म से प्रेरित होकर दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया है। इसके बाद दुर्गा पूजा महासमिति का गठन किया गया। जिसमें विनय कुमार को अध्यक्ष, नरेश कुशवाहा को सचिव और खेमलाल महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि उनके सहयोगी में पूर्व मुखिया मोहन महतो, बुधन महतो, गोविंद महतो, मदन महतो, अशोक यादव सहित संपूर्ण गांव के लोग शामिल हैं । छड़वा काली मंदिर में पहली बार दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं। समिति का उद्देश्य है कि छड़वा में भव्य मेला का आयोजन हो और आने वाले समय में रावण दहन कार्यक्रम हो जो जिला स्तर पर एक पहचान बन सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि छड़वा काली मंदिर में इस बार पहली बार माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। आने वाले समय में इसे भव्य रूप दिया जाएगा। क्योंकि यह क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है । मंदिर के समीप छड़वा डैम है जो लोगों को अपने और आकर्षित करता है। बताया जाता है कि छड़वा काली मंदिर मे स्थानीय लोगों की सहयोग से दुर्गा पूजा की शुरुआत की जा रही है। मंदिर मे दुर्गा पूजा को लेकर दशमी को भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।