पेड़ों को काटकर जंगल को बनाया जा रहा है खेत
कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और तस्करी जारी है। लकड़ी माफिया जमीन की खेती के लिए पेड़ काट रहे हैं। फतहा गांव में एक आरोपी सूरज गंझू के खिलाफ केस दर्ज किया गया...
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में इन दिनों जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी बदस्तूर जारी है। लकड़ी माफिया अवैध रूप से पेड़ों को काटकर खेती के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। कुछ लोग जंगल में लगी हुई जमीन पर अवैध कब्जा करके खेती कर रकबा बढ़ा रहे हैं और जंगल से सखुआ और कीमती लकड़ी को काटकर बाजार में अवैध रूप से बेचकर काफी मोटा लाभ कमा रहे हैं । इसके बाद जमीन को समतल कर खेती कर रकवा बढ़ा रहे हैं। इसे वन संप्रदाय और वन प्राणियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है । कटकमदाग प्रखंड के फतहा गांव के पास बीच जंगल में लकड़ी काटकर खेत तैयार कर लिया गया है। इसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग का एक टीम सोमवार को वनरक्षी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पहुंचा । इस दौरान वनरक्षी ने बताया कि फतहा गांव के सूरज गंझू लकड़ी काटकर खेत बनाने का काम कर रहा है। इस काम में वह स्वयं नहीं जाकर अपने पत्नी को भेजता है । उन्होंने कहा कि सूरज गंझू के खिलाफ केस कर दिया गया है । लेकिन विभाग उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है । वही वही कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार वन क्षेत्र सीमा में अवैध रूप से लकड़ी काटकर रखा हुआ है। हालांकि विभाग तस्कर की को चिन्हित भी कर लिया है। और लकड़ी बरामद करने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी करने के जुगाड़ में है । बताया जाता है कि कंडसार जंगल में लगभग 50 पीस साल का लकड़ी रखा हुआ है ।वनपाल सुजीत टोपने ने बताया कि लकड़ी को अपने कब्जे में करने के लिए तैयारी की जा रही है। अधिक लकड़ी होने के कारण अभी तक लकड़ी का उठाव नहीं हो पाया है ।लेकिन एक-दो दिनों के अंदर लकड़ी का उठाव कर लिया जाएगा और दोषी व्यक्ति पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।