पदमा में टाटा सरिया की चोरी का भंडाफोड़, कई बंडल सरिया बरामद
पदमा एनएच 33 के किनारे अवैध रूप से सरिया निकालने का काम चल रहा था। टाटा सरिया कंपनी के अधिकारियों ने जांच की और कई बंडल सरिया तथा टैग बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी की और शामिल लोगों को...
पदमा। प्रतिनिधि पदमा एनएच 33 के किनारे वन भूमि और गैरमजूरआ जमीन पर इन दिनों ट्रकों से सरिया निकालने का खेल जोरों पर है। इस प्रकार का अवैध कारोबार यहां कई दिनों से जारी है। इसकी भनक जब टाटा सरिया कंपनी के अधिकारियों को लगी तो वे इसकी जांच के लिए पदमा एनएच 33 स्थित जिहू पहुंचे और वहां वन भूमि क्षेत्र और एनएच 33 किनारे बने एक घर में कई बंडल सरिया तथा टैग पाया। इसकी जानकारी तत्काल पदमा थाना प्रभारी को दी गई। अधिकारियों ने कहा ट्रकों से सरिया चोरी हो रही थी और इस काम मे वाहन चालक भी शामिल होते हैं। घाटो टाटा स्टील हेड ऑफ सिकितयरेटि अखलेश सिंह और सीनियर मैनेजर धृबोज्योति साहा जमशेदपुर के नेतृव में लगभग 15 लोगो की टीम छापेमारी कर टाटा कम्पनी की सरिया और कम्पनी का टैग जब्त किया। इधर कम्पनी के लोगो की आने की खबर पाते ही सरिया चोरी में शामिल लोग फरार हो गए। इस कार्य मे कम्पनी के लोगो ने पदमा थाना की पुलिस का सहयोग लिया। पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि कम्पनी के लोग आए और थाना से सहयोग मांगे। कम्पनी के लोगो द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।