Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIllegal Coal Depot Raided in Mandu Forest Area 10 Tons Seized

गंधोनिया के इंद्रा वन भूमि पर अवैध संचालित कोयला डिपो में छापा

पूर्वी वन मंडल के रामगढ़ पदाधिकारी नीतीश कुमार के निर्देश पर मांडू वन विभाग ने गंधोनिया इंद्रा में अवैध कोयला डिपो पर छापामारी की। इस दौरान करीब 10 टन कोयला जब्त किया गया। तस्करों की पहचान की जा रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

चरही, निज प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर के बाद पूर्वी वन मंडल के रामगढ़ पदाधिकारी नीतीश कुमार के निर्देश पर मांडू वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को मांडू वन क्षेत्र के गंधोनिया इंद्रा में वन भूमि पर अवैध रूप से संचालित कोयला डिपो में छापामारी किया। इस दौरान अवैध उत्खनन कर डंप किए गए करीब दस टन कोयला मौके पर जब्त करने में सफलता हाथ लगी है। जब्त कोयले को ट्रैक्टरों के माध्यम से मांडू वन कार्यालय परिसर में लाया गया। मांडू सूत्र बताते हैं कि वन क्षेत्र गंधोनियाँ की इंद्रा जंगल से वन विभाग ने छापेमारी कर क़रीब 10 टन अवैध कोयला जब्त किया है। उक्त कोयले के तस्करो द्वारा बाहर के कोल मंडियों में भेजने की तैयारी थी। लेकिन वन विभाग के इस करवाई से उनके मन सूबों पर पानी फेर दिया।अभियान में शामिल प्रभारी वनपाल सुनील कुमार ने बताया कि कोयले की तस्करी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। विभागीय प्रकिया के तहत ऐसे तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज की जाएगी। छापेमारी अभियान में मुख्य चरही प्रभारी वनपाल शैलेंद्र कुमार, मांडू प्रभारी वनपाल सुनील कुमार के अलावा वनरक्षियों में संतोष कुमार टोप्पो, विकास उरांव, अजय कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें