Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIllegal Animal Transport Seized by Katkamsandi Police

पिकअप वाहन पर लदा नौ पशु को पुलिस किया जब्त

कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार को अवैध पशुओं से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया। वाहन चतरा घंघरी से नौ पशु लेकर हज़ारीबाग़ जा रहा था। चालक मोहमद आशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप वाहन पर लदा नौ पशु को पुलिस किया जब्त

कटकमसांडी। प्रतिनिधि। कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार को अवैध पशुओं से लदा पिकअप वाहन को जब्त किया है। इसमें चतरा घंघरी से नौ पशु को लादकर हज़ारीबाग़ की ओर जा रहा था। कटकमसांडी पुलिस थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान अवैध पशु लदा वाहन जब्त किया।इस मामले में कटकमसांडी थाना कांड संख्या 88/25 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है।चालक मोहमद आशिक पिता मो इस्लाम साकिन नूर नगर चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि जब्त मेवशी को पिंजरापुल गौशाला भेजा जायेगा। कटकमसांडी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी बक्सा नही जायेंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें