पिकअप वाहन पर लदा नौ पशु को पुलिस किया जब्त
कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार को अवैध पशुओं से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया। वाहन चतरा घंघरी से नौ पशु लेकर हज़ारीबाग़ जा रहा था। चालक मोहमद आशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने पशु...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि। कटकमसांडी पुलिस ने गुरुवार को अवैध पशुओं से लदा पिकअप वाहन को जब्त किया है। इसमें चतरा घंघरी से नौ पशु को लादकर हज़ारीबाग़ की ओर जा रहा था। कटकमसांडी पुलिस थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान अवैध पशु लदा वाहन जब्त किया।इस मामले में कटकमसांडी थाना कांड संख्या 88/25 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है।चालक मोहमद आशिक पिता मो इस्लाम साकिन नूर नगर चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि जब्त मेवशी को पिंजरापुल गौशाला भेजा जायेगा। कटकमसांडी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी बक्सा नही जायेंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।