इलिका ग्रुप का शुभ मुहूर्त पर कान्हा एन्क्लेव प्रोजेक्ट का शुभारंभ
झारखंड की रियल एस्टेट कंपनी इलिका ग्रुप ने हजारीबाग में कान्हा एन्क्लेव प्रोजेक्ट का शुभ मुहूर्त पूजन किया। यह प्रोजेक्ट न्यू कॉलोनी, कानी बाजार में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित है। यह उन लोगों...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि। झारखंड की तेजी से उभरती हुई रियल एस्टेट कंपनी इलिका ग्रुप ने शुक्रवार को हजारीबाग में अपने प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट कान्हा एन्क्लेव का शुभ मुहूर्त पूजन संपन्न किया। यह प्रोजेक्ट न्यू कॉलोनी, कानी बाजार में पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप स्थित है। कान्हा एन्क्लेव इलिका ग्रुप की एक विशिष्ट और स्टैंडअलोन परियोजना है, जिसे चुने हुए कुछ के लिए रचा गया, ज़िंदगी भर के लिए डिज़ाइन किया गया" की टैगलाइन के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है जो न सिर्फ एक मकान, बल्कि एक बेहतर जीवनशैली की तलाश में हैं। इस अवसर पर संपन्न शुभ मुहूर्त पूजन का पावन अनुष्ठान आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध पूज्य पिथापुरम गुरुजी द्वारा संपन्न किया गया, जिनकी उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान राज कुमार जैन, मानु अग्रवाल, भाग चंद जैन, अरुण साव, संजय जैन, ललीत जैन, विजय जैन, अमीत अग्रवाल, राजेश जैन, प्रमोद अग्रवाल सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे।
फोटो पीएम5 इलिका ग्रुप का शुभ मुहूर्त पर कान्हा एन्क्लेव प्रोजेक्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।