Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIAS Trainee Inspects PDS Shop Amidst Server Issues and Distribution Queries
प्रशिक्षु आईएएस ने पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण
प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लोंकेश बारांगे ने पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन उठाव और वितरण की जानकारी ली। कार्डधारियों से भी पूछताछ की गई। पीडीएस संचालक ने सर्वर समस्या और...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 25 Dec 2024 01:57 AM
दारू। प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लोंकेश बारांगे ने पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया । पीडीएस संचालक दारु जबरा निवासी मोहम्मद इरशाद के दूकान मे पहुंच कर राशन उठाव और राशन वितरण की जानकारी ली। कार्डधारियों से भी पूछताछ की। पीडीएस संचालक ने भी सर्वर समस्या और पीडीएस मशीन 2 जी को 4 जी मे बदलने मे सहयोग करने का आग्रह किया। इस मौक़े पर बीडीओ हारून राशिद, एमओ आशीष कुमार, प्रकाश कुशवाहा, विकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।