एचएमपीवी वायरस के प्रति जागरुकता अभियान चलाया
बड़कागांव में एचएमपीवी वायरस के बारे में चेतावनी दी गई है, जो चीन में फैल रहा है। यह वायरस खांसी, जुकाम और हल्का बुखार का कारण बनता है। एनटीपीसी के डॉक्टर ने लोगों को सलाह दी है कि वे स्वस्थ भोजन...
बड़कागांव, प्रतिनिधि। एचएमपीवी वायरस चीन में फैला एक ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस है। इसके अधिकांश मामले चीन में देखे जा रहे हैं। यह एक प्रकार का सुर्दी-जुकाम जैसा वायरस है, जिसमें खांसी, गले में घरघराहट, जुकाम व हल्का बुखार हो सकता है। यह एक प्रकार का फ्लू है, जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। एनटीपीसी कोल माइंस पंकरी बरवाडीह के सीएमओ डॉक्टर कबिवर प्रधान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि वायर ह्यूमन मेटा निमो वायरस से सांस से संबंधित रोग होता है। उसी प्रकार इसमें भी दिखलाने की आवश्यकता है। यह वायरस से संबंधित रोग खासने, छिंकने ,हाथ मिलाने से फैलता है। कोविड की तरह यह भी वायरस फैलता है। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। उन्हें इस वायरस से संक्रमित होने का डर रहता है। हमारे एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस परियोजना में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। कर्मियों को विशेष हिदायत दी जा रही है कि आप इससे बचने की लिए हेल्दी फूड खाएं , नाक को बार-बार न छुए, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क पहनने के अलावा वायरस से बचाव के लिए अन्य जरूरी सुझाव बताए जा रहे हैं । सीएसआर के तहत जो भी स्वास्थ्य कैंप गांव में लगाई जा रहे हैं, वहां वायरस से संबंधित ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग सतर्कता बरते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।