Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHonoring Veterans Hazaribagh Hosts Ex-Servicemen Ceremony

भूतपूर्व सैनिक दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन

हजारीबाग में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने भाग लिया। विंग कमांडर राजेश कुमार गुप्ता ने शहीदों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, हजारीबाग कार्यालय परिसर में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कार्यक्षेत्र में आने वाले जिलों हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद व बोकारो से भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व परिवार जनों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यालय को अनुग्रहित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विंग कमांडर राजेश कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त), सैनिक कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा की गई। समारोह का प्रारंभ परिसर स्थित शहीद स्थल पर विंग कमांडर राजेश कुमार गुप्ता द्वारा माल्यार्पण, पुष्पांजलि व नमन के साथ किया गया। शहीदों के परिवार जनों एवं अन्य भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। आगंतुकों को कार्यालय के सभागार में सैनिक कल्याण पदाधिकारी द्वारा इज़ आफ बिजनेस को लेकर पिछले दो वर्षों में उठाए गए सार्थक कदमों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात केंद्र सरकार के तहत केंद्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली तथा झारखंड राज्य सरकार के तहत राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय, रांची द्वारा सैनिकों व परिवार जनों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ ईसीएचएस, सीएसडी, स्पर्श पोर्टल, डीजीआर से संबंधित आवश्यक सूचनाओं को भी साझा किया गया।

कार्यक्रम के इंटरएक्टिव सेशन के दौरान सैनिक कल्याण पदाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व परिवार जनों के साथ संदर्भित मुद्दों पर खुली चर्चा भी की गई। समारोह के दौरान शहीदों के परिवारजन यथा श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती सरस्वती देवी, श्री शिव नारायण साव, श्री जय नंदन पाल एवं श्री मोहन साव को शाल, मोमेंटो तथा पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध पेंशनधारी कमांडर पीसी सोकी एवं श्रीमती दलिया देवी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान अपने-अपने जिलों में भूतपूर्व सैनिकों एवं परिवार जनों के कल्याण हेतु समर्पण भाव से काम करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित व उत्साहवर्धन किया गया, जिनमें अरविन्द ओझा, महेंद्र गोप, मोहन साहा, डीडी सिंह, स्मृति सिंह, लल्लन प्रसाद ठाकुर, आदि शामिल रहे। समारोह के समापन के निकट यह प्रण किया गया कि अगले वर्ष पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को और भी व्यापक तथा भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिस निमित्त आगंतुकों ने हर संभव सहयोग का वचन दिया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोषों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें