Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHonor Ceremony for Grandparents at Saraswati Shishu Vidya Mandir Hazaribagh

दादा-दादी नाना-नानी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो शिवदयाल सिंह ने कहा कि दादा-दादी ईश्वर के रूप हैं। कार्यक्रम में उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 26 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
दादा-दादी नाना-नानी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में दादा दादी, नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रो शिवदयाल सिंह एवं समिति के अधिकारीगण डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ अमिता कुमारी, डॉ जयप्रकाश आनंद, रमेश सिंह, पूर्व प्राचार्य, जयनारायण पांडे व उपस्थित दादा दादी, नाना नानी ने किया। साथ ही संयुक्त रुप से मां सरस्वती, ओमकार व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। दादा, दादी, नाना, नानी को उनके नाती पोते एवं विद्यालय के भैया बहनों द्वारा पैर प्रक्षालन, आरती, तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का परिचय व सम्मान प्रभारी आचार्य अनिल कुमार ने करवाया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रो शिवदयाल सिंह ने कहा कि दादा दादी, नाना नानी ईश्वर के रूप होते है। उन्हें हमे सदैव सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कई अभिभावक ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम होना चाहिए, ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार का अविरल धारा बहती रहे। कार्यक्रम में आए सभी दादा दादी, नाना नानी को अंग वस्त्र एवं हनुमान चालीसा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समिति सदस्य रमेश सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय के आचार्य एएनओ राजीव रंजन, राजकुमारी, पूनम सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, तारकेश्वर राय, संजू कच्छप, अमरदीप कुमार, नरेंद्र कुमार सिंहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें