Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHoney Chaudhary Achieves UGC NET Success with 98 938 Percentile Inspires Community

टाटीझरिया की बेटी हनी चौधरी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में पाई सफलता

दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया की हनी चौधरी ने वाणिज्य में यूजीसी नेट परीक्षा में 98.938 परसेंटाइल प्राप्त किया है। हनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, नाना-नानी और शिक्षकों को दिया। उनके नाना का हाल ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 Oct 2024 02:18 AM
share Share

दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया की हनी चौधरी ने वाणिज्य में यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इससे क्षेत्र के लोग हनी के जज्बे को सलाम कर रहें हैं। हनी 98.938 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता, नाना-नानी और मार्खम कालेज के वाणिज्य विभाग के शिक्षकों को दिया है। हनी यह कहते हुए भावुक हो गई कि यदि नाना जीवित होते तो बहुत खुश होते। उसके नाना का हाल ही में निधन हुआ है। हनी चौधरी टाटीझरिया निवासी रेणु चौधरी और रणधीर चौधरी की सुपुत्री है। अपनी सफलता को लेकर हनी ने कहा कि पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए महीनों की तैयारी, लगातार कड़ी मेहनत और गहरे समर्पण की आवश्यकता थी। हनी की इस उपलब्धि ने टाटीझरिया के कई बेटियों को प्रेरित किया है। हनी ने कहा कि सफलता एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है जिससे कि दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ सबसे कठिन चुनौतियों में भी विजय प्राप्त की जा सकती है। इस उपलब्धि पर टाटीझरिया प्रखंडवासी, परिजन, शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

दारू पी 1-हनी चौधरी का फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें