झुमरा बाजार में सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू
झुमरा चौक में जल जमाव और गड्ढों की समस्या पर हिंदुस्तान अखबार ने लगातार रिपोर्टिंग की। मुख्यमंत्री और प्रशासन को ट्वीट के बाद कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। गड्ढों को भरने और सड़क के कालीकरण का...
दारू, प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार लगातार झुमरा चौक में जल जमाव का मामला प्रमुखता से उठाया था। झुमरा चौक जो एनएच 522 में पड़ता है वह सड़क जर्जर हो गया है और दर्जनों गड्ढे हो गए इसका मामला उठाया था। जिससे राहगीरों क़ो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मोटरसाईकिल सवार लगातार गिर रहें थे।। तो कभी टेम्पो पलट जाती थी। इसी समस्या को लेकर 2 अगस्त को हिदुस्तान अखबार ने बारिश के बाद झुमरा चौक में जल जमाव और 3 अगस्त क़ो जानलेवा साबित हो रहे झुमरा चौक पऱ बने अनगिनत गड्ढे शीर्षक से प्रकाशित किया गया था इसके बाद 19 सितंबर को भी झुमरा की सडके हुई जान लेवा । शीर्षक से खबर छापी गईं। 3 अगस्त को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , डीसी नैनी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित को ट्वीट कर दिया। ट्वीट के बाद राज्य सरकार, एनएच विभाग और जिला प्रशासन की नींद खुली और संज्ञान लिया। 3 अगस्त की सुबह हिन्दुस्तान में छपी खबर क़ो जिप सदस्य के गीता देवी ने एनएच विभाग, क्ररइम विभाग,डीसी, डीडीसी पोस्ट किया था। इसके बाद सभी की नींद खुली। 3 अगस्त क़ो ही दोपहर के बाद झुमरा चौक क़ो गड्ढे क़ो भरा गया। फिर 19 सितंबर को छपने के बाद 20 सितंबर को कालीकरण का कार्य शुरू की गईं। साथ कई लोगों ने हिंदुस्तान अखबार को बधाई दी है। बधाई देने वालों पूर्व जिला परिषद सदस्य देवकुमार राज, 20 सूत्री अध्यक्ष शशिमोहन सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश पति देव, सोनू साव, राम नरेश कुशवाहा, संजीत कुशवाहा,संजय कुशवाहा, संदीप कुमार कई लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।