बड़कागांव में फिर से दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल
बड़कागांव के बादम में जामा मस्जिद के प्रांगण में हिंदू और मुस्लिम बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इस बैठक में श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गई। मुस्लिम समाज ने यज्ञ...

बड़कागांव । प्रखंड अंतर्गत बादम में जामा मस्जिद के प्रांगण में हिंदू - मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग की विशेष बैठक हुई। बैठक में बादम पंचवाहिनी मंदिर के पास होने वाले श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान हिन्दू समाज के लोगों ने कहा कि बादम में कभी भी यज्ञ नहीं हुआ है। हमलोग मुस्लिम समाज से यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हैं। यज्ञ की पवित्रता के लिए जरूरी है कि क्षेत्र में मांस, मुर्गी, मछली और शराब का सेवन न हो। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि अगर आप हमें भाई मान कर सहयोग के लिए आए हैं तो हमारा दायित्व है कि हम अपने भाई का सहयोग करें। हमारे बाप दादा इसी गांव में भाईचारगी से साथ रहते आए हैं और उनकी विरासत को संभाल के रखना हम सब की जिम्मेवारी है। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने आश्वस्त किया के यज्ञ के दौरान मुस्लिम मुहल्ले में न ही जीव हत्या होगी न ही मांस, मुर्गी, मछली का सेवन होगा। यज्ञ 29 अप्रैल से सात मई तक होगा। 27 अप्रैल से आठ मई तक मुस्लिम मुहल्ले में मांस, मछली का सेवन बंद कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।